पटना : शिवसेना बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए आशुतोष झा
पटना में शुक्रवार को शिवसेना ने बिहार प्रदेश में अपना प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. शिवसेना ने बिहार में आशुतोष झा को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है. इसके बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशुतोष झा ने साफ-साफ कह दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता बिहार में शिवसेना के संगठन को गांव-गांव तक विस्तार करना है.
उन्होंने विस्तार से बताया कि सबसे पहले वो प्रदेश स्तर पर समाज के सभी वर्गों को लेकर एक मजबूत नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेंगे. इसकी घोषणा बहुत जल्द कर दी जाएगी. इसके साथ-साथ बिहार के सभी 38 जिलों में मजबूत शिवसैनिकों को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जायेगी. इसमें पूर्व के लोग जो अच्छा काम कर रहें थे, उनकों भी पार्टी ध्यान में रखेगी. इसके साथ हीं पार्टी बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा प्रभारी की नियुक्ति करेगी. उन्होंने आगे बताया कि शिवसेना भारत की 56 साल पुरानी पार्टी है और इसके संस्थापक हिन्दु हृदयसम्राट आदरणीय बाला साहब ठाकरे जी के हिंदुत्व की विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेगी. हम हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए किसी सदैव तत्पर हैं.
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार महतो, प्रदेश संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ट (युवा सेना) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार (डीके पाल), क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह यादव आदि मौजूद रहे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.