Abhi Bharat

पटना : नीतीश कुमार सातवीं बार बने मुख्यमंत्री, राजभवन में लिया शपथ

पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया. राजभवन स्थित राजेन्द्र मंडप में राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह 4.30 बजे अपराहन में आयोजित किया गया. मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वालों में तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन, मुकेश सहनी, मंगल पाण्डेय, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ रामप्रीत पासवान, जीवेश कुमार एवं रामसूरत कुमार शामिल थे.

वहीं शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, सांसद एवं बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित अन्य पूर्व मंत्रीगण, एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक, विधान पार्षद, अन्य जन प्रतिनिधि, मुख्य सचिव सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.