पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्माणाधीन गुरु के बाग़ गुरुद्वारा का किया निरीक्षण

पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी में निर्माणाधीन गुरु के बाग़ गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने 60 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे बहुदेशीय प्रकाश पुंज भवन और 15 करोड़ की लागत से बनाये जा रजे पंजाब भवन का निरक्षण किया.

वहीं निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में जिस तरह से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वां जयंती के अवसर पर बहुत ही अच्छे ढंग से सब कुछ (प्रकाश पर्व) का आयोजन किया गया था. उसी समय यह तय हो गया था कि हमलोग इस जगह पर भवन का निर्माण करेंगे और यह सब सारा काम करेंगे. भवन तो बन गया लेकिन उसमे जितनी मूर्तियां लगनी है और जिन चीजों को रखवाना है. अभी तक वह नही हुआ और उसमे देर हो रही थी तो हमने कहा कि हम जाकर देखेंगे कि क्या प्रोग्रेस है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने जो शुरू में तय किया था, उसको लेकर जो भी बताना था. हमने उसके विषय में अधिकारियों को आज पुनः बता दिया है. उसी हिसाब से करेंगे. हमारा लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक यह पूरा हो जाय तो बहुत ही सुंदर होगा. इसके चलते हम आज देखने आये हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.