Abhi Bharat

नवादा : लॉकडाउन में बाइक से पहुंच दूल्हे ने रचाई शादी, मंदिर में महज 10 लोगों के बीच सादगी पूर्ण तरीके से हुआ विवाह

नवादा में कोरोना महामारी को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच एक अनोखी शादी की तस्वीरें आई हैं. इसमें न बैंड बाजा है और न ही कोई बाराती. महज पांच लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई और दुल्हन अपने पति के साथ पैदल ही नया जीवन बसाने चल पड़ी. अनोखी शादी की यह बात वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव की है.

दरअसल, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर निवासी अशोक सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी नवादा कलाली रोड के निवासी राधे सिंह के पुत्र गुडु कुमार के साथ पिछले छः महीना पहले ही तय हुई थी और शुभ लग्न मुहूर्त के तहत 21अप्रैल को विवाह का दिन निश्चित हुआ था. लेकिन उसी क्रम में देश में लॉकडाउन लग गया. जिसके कारण शादी की तिथि बढ़ाकर छः मई कर दी गयी. वहीं लॉकडाउन 3.0 की घोषणा हो गयी जिससे वर और कन्या पक्ष दोनो परेशान हो गए. तब सबने आपसी मशवरे और सहमति से यह निर्णय लिया कि शादी तय शुभ मुहूर्त पर ही संपन्न होगी, बस बारात और धूम-धड़ाका नहीं होगा.

फिर क्या, तय तिथि यानी बीते छः मई को दूल्हा गुड्डू कुमार अपने घर के पांच सदस्यों के साथ सज धज कर विवाह के लिए निकल पड़ा और अपनी बाइक से लड़की के घर पहुंचा. जहां गांव के ही एक मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनो पक्ष के मिलाकर महज दस लोगों की मौजूदगी मे पंडित ने विधि पूर्वक उनकी शादी संपन्न कराई. कोरोना काल मे सादगी पूर्ण विवाह के पश्चात नव युगल दम्पत्ति नए जीवन और जिंदगी के सफर की सुंदर सपनो को लेकर घर को चल पड़े. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.