Abhi Bharat

नवादा : अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापिका को नहीं मिल रहा पेंशन, दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर

नवादा शहर के शिव नगर मोहल्ले की निवासी मीना कुमारी इन दिनों अपनी पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. मीना कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, नवादा में प्रधानाध्यापिका की पद पर कार्यरत थी. अपने कार्यकाल का योगदान देकर इन दिनों अपनी पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.

मीना ने बताया कि अधिकारियों की मनमानी से लंबी अवधि व्यतीत हो जाने के बावजूद पेंशन का निष्पादन नहीं किया जा रहा है. वहीं आधिकारिक सूत्रों की मानें तो एक खिड़की पर हर तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदनों का निबटारा करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में लोक सेवाओं के अधिकार के तहत काउंटर बनाये गये थे. अगस्त 2011 में यह सुविधा इसलिए लागू की गयी कि लोगों को पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़े.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी से परेशान मीना कुमारी ने अब जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पेंशन भुगतान शुरू कराने की गुहार लगाई है. देखना होगा कि डीएम इस पर क्या एक्शन लेते हैं और मीना को पेंशन मिलना शुरू होता है या नहीं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.