नवादा : लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
नवादा में बुधवार को शहर के सद्भावना चौक के पास एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री के नेतृत्व में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया. जिसमे दर्जनों गाड़ियों को पकड़ उनपर जुर्माना वसूला गया.
बता दें कि वाहन जांच अभियान में सैकड़ो वाहनों की जांच में त्रुटि पाए जाने के दौरान जुर्माना वसूला गया और लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने की नसीहत दी गयी. दर्जनों पुलिस बल के साथ कई एसआई एवं इंस्पेक्टर डियूटी पर तैनात थे लॉकडाउन के दौरान पिछले डेढ़ महीने से लगातार एसपी हरिप्रसाथ एस के दिशा निर्देश के अनुसार नवादा जिले के विभिन्न मार्गो पर अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने बताया कि पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग हर तरह से सक्षम है. आवश्यकता सिर्फ लोगों के सहयोग की है, जिलेवासी लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.