नवादा : मगध कमिश्नर असंगवा चुबा आओ ने मछन्दरा जलप्रपात का लिया जायजा
नवादा में बुधवार को मगध के कमिश्नर असंगवा चुबा आओ अपने अधिकारियों की लाव लश्कर टीम के साथ जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड पहुंचे. जहां उन्होंने पहाड़पुर पंचायत के अतिउग्रवाद प्रभावित मछन्दरा जलप्रपात का जायजा लिया.
बता दें कि कमिश्नर ने लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तक स्वयं बाइक चलाकर एवं कंकड़ीले व दुर्गम रास्ते मे पैदल चलकर मछन्दरा जलप्रपात का सफर तय किया. मछन्दरा जलप्रपात पहुंच उन्होंने वहां के शीतल जल को भी ग्रहण किया. वहीं उन्होंने कहा कि यह स्थान काफी रमणीक एवं दर्शनीय है, जिसे आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने मछन्दरा जलप्रपात तक आने वाली सड़क का निर्माण की दिशा में भी पहल करने की बात कही. मौके पर डीएम, डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष आदि अधिकारी मौजूद रहें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.