Abhi Bharat

नवादा : छठ पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक कन्ट्रोल हेतु बनाया गया ड्राॅप गेट

नवादा जिला में छठ पर्व शांति एवं सद्भावनापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम द्वारा जारी संयुक्त आदेश में शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक कन्ट्रोल हेतु विभिन्न स्थानों पर ड्राॅप गेट बनाने का निर्देश दिया गया है.

छठ पर्व 2021 के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक कन्ट्रोल की व्यवस्था की गयी है. 07 स्थानों यथा-नवादा रेलवे स्टेशन ग्रीन होटल के पास ड्राॅप गेट, पम्पुकल मोड़ ड्राॅप गेट, सरस्वती शिशुमंदिर स्कूल, ननौरा रोड ड्राॅप गेट, दुर्गामण्डप मिर्जापुर ड्राॅपगेट, सूर्यमंदिर/दुर्गामंदिर के पास ड्राॅपगेट, गोंदापुर चैक ड्राॅपगेट, न्यू एरिया गेट के समीप (गौरी शंकर अधिवक्ता) ड्राॅपगेट बनाया गया है. ड्रॉप गेट के आगे मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर या किस प्रकार का कोई वाहन आगे नहीं जाएगा.

थाना स्तर से लाठी बल, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी ड्राॅपगेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को ड्राॅपगेट के आगे वाहनों का प्रवेष निषेध कराने का आदेश दिया गया है. रेलवे स्टेशन परिसर पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया है. नवादा रेलवे स्टेशन ग्रीन होटल के पास ड्राॅप गेट एवं पम्पुकल मोड़ ड्राॅपगेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दोपहिया/चारपहिया वाहनों का पार्किंग चिन्हित पार्किंग परिसर (रेलवे स्टेशन परिसर) में कराने का निर्देश दिया गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.