नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश
नवादा में गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने लाॅकडाउन को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलेवासियों से इसका अनुपालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लॉकडाउन सख्ती से लागू किया गया है. अतिआवश्यक सामग्री दूध, फल, सब्जी, किराना दुकान की सभी दुकाने प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा रही हैं. इसके अलावा अन्य कोई भी दुकान खुली पाये जाने पर उस दुकान को सील करने एवं कठोर कार्यवाही जिला प्रशासन के द्वारा की जायेगी.
बता दें कि जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर काॅम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की गयी है. जिलापदाधिकारी ने कहा कि कोई भी गरीब अथवा जरूरतमंद लोग भुखा न रहे. प्रखंड स्तर के सभी आशा, एएनएम, आंगनबाडी सेविका सहायिका, एएचएम, पीआरएस, आवास सहायक, पीओ, बीडब्लूओ, बीसीओ, पारा मेडिकल टीम, आपस में समन्वय बनाकर प्रखंड स्तर पर सभी कार्य को निष्पादित करेंगे. साथ ही अपनी सुरक्षा स्वंय करेंगें और सेनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे. होम कोरेन्टाइन एवं आइसोलेशन वार्ड की देखभाल पूरी सतर्कता से होनी चाहिए.
जिलापदाधिकारी ने कहा कि सब्जी, फल, किराना दुकान, को अलग-अलग जगहों पर लगायेे ताकि भीड़-भाड की स्थिति उत्पन्न न हों. आपातकाल की इस घड़ी में अन्य लोगों से भी अपील की गयी है कि वे जरूरतमंद लोगों की सहायता कर मानवता का परिचय दें. ज्यादा से ज्यादा लोंगों को जागरूक कर घर में रहने की नसीहत दें. साफ-सफाई का ख्याल रखें. शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आटा चक्की मीले चालू रखी जाय। लाॅकडाउन अन्तर्गत कृषि कार्य करने वाले लोगों को बेवजह परेशान न करें. काॅम्युनिटी किचेन चालू रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना या सहायता हेतु सूचना जिला हेल्पलाइन नम्बर – 8544421639, 06324-212278, 06324-212279, 06324-212280, 06324-212281 पर दी जा सकती है. लाॅकडाउन को लेकर सभी पीएचसी में सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए आपात स्थिति बनी हुई है. सभी पीएचसी को एलर्ट मोड में रखा गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.