Abhi Bharat

नवादा : भोजपुरी गायक कुणाल सिंह ने दिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए

नवादा में रहने वाले चर्चित भोजपुरी लोकगायक कुणाल सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर मुख8 राहत कोष में एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस की महामारी चल रही हैं जिदको लेकर लगातार लोगों की मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. वहीं जिले के नरहट थाना क्षेत्र के एक छोटे से गाँव के झिकारूआ के निवासी भोजपुरी लोकगायक कुणाल सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए दिये.

इस अवसर पर कुणाल सिंह ने कहा कि आज मैं जो भी हूँ अपने श्रोताओं की वजह से ही हूँ. मेरे घर का चूल्हा उन्ही श्रोताओं की बदौलत जलता है. कुणाल ने बताया कि मैने अपनी इच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपया दिया है. उन्होंने कहा कि आज मैं अपने चाहने वालो और श्रोताओं के कुछ काम आया इससे मुझे बहुत खुशी है. वहीं उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि लॉकडाउन के दौरान इस महामारी का हम सभी को डटकर सामना करना होगा, इसके बचाव के लिए सरकार जो निर्देश देती हैं उसका पालन करना होगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.