Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने घूम-घूमकर की लोगों से कोरोना टीका लेने की अपील

नवादा में कोरोना वायरस को पूरी तरह से मात देने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शिविर आयोजित किए गए हैं जहां कोरोना के टीका के लिए लंबी लंबी कतारें लग रही है.

नवादा के डीएम यशपाल मीणा टीकाकरण महाअभियान में अपने दलबल के साथ जिले के अल्पसंख्यक समुदाय और महादलित टोले में जा जा कर आमजनों में कोविड टीकाकरण सबके के लिए जरुरी की जागरूकता फैला रहे हैं. डीएम ने कहा कि महाभियान का संचालन जन जन तक टीकाकरण पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है. वैक्सिन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. सभी लोग खुद को जागरूक करते हुए कोरोना का टीका जरूर लें.

उन्होंने कहा कि लोगों को टीकाकरण केंद्र तक आने जाने में परेशानी नहीं हो इसके कारण नजदीक में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. हर हाल में लोगों टीका लगाने को कहा गया और लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.