Abhi Bharat

नालंदा : छठ महापर्व का नहाय-खाय कल, कद्दू-भात से होगी शुरुआत

नालंदा में लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार से नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो रहा है. छठ व्रती कद्दू भात से छठ की शुरुआत करेंगे.

बिहारशरीफ में छठ पर्व को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. इस पर्व को लेकर बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बाजार समिति में रविवार को छठ व्रती को कद्दू खरीदते दिखे. कद्दू-भात को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर कद्दू की दुकानें लगी हुई थी. खासकर पुलपर, भरावपर, सोहसराय और अस्पताल चौक पर भी सब्जी की दुकानों पर लोगों ने कद्दू की खरीदारी की.

हालांकि इस बार डिमांड के अनुसार पर्याप्त कद्दू उपलब्ध रहने के कारण एक एक कद्दू 40 से 50 रुपए तक बिकी. उधर कद्दू के अलावे केले की दुकानें भी सड़क के किनारे दिखी और व्रती भी केले की खरीदते हुए दिखे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.