नवादा : मैट्रिक परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीएम, कहा-शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है परीक्षा
नवादा में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुयी. 22 हजार 89 छात्र छात्राओं के लिए जिले में 36 केंद्र बनाये गए है. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त परीक्षा प्रारंभ हो गई है.
वहीं नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में आज परीक्षा के पहले दिन कन्या इंटर विद्यालय और गांधी इंटर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित दंडाधिकारी केंद्र अधीक्षक को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सुसंचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया.
निरीक्षण के बाद डीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपादित हो रही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.