Abhi Bharat

नवादा : लॉकडाउन में हो रहा देसी महुआ शराब का कारोबार, बाइक पर लदी भारी मात्रा में पॉलीथिन बंद महुआ शराब बरामद

नवादा में लॉकडाउन में एक तरफ जहां जरूरी चीजों की सप्लाई भी बामुश्किल हो पा रही है, वहीं शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. हालांकि लॉकडाउन और बोर्डरों की नाकेबंदी किये जाने के कारण अंग्रेजी शराब तो जिले में नहीं पहुंच पा रही है लेकिन शराब तस्करों ने अब देसी और महुआ शराब की तस्करी शुरू कर दी है. नगर थाना की पुलिस ने बाबा के ढाबा होटल के नज़दीक एक बाइक पर लदी भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया. वहीं कारोबारी पुलिस को देख कर बाइक से कूद कर भागने में सफल रहा.

डीयूटी पर तैनात एसआइ मितेश कुमार के मुताबिक, बाबा के ढाबा होटल के नज़दीक वाहन जाँच के क्रम में बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही युवक बाइक से उतरकर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने बाइक पर लदी उस थैले की तलाशी ली तो उसमें से 23 पॉलीथिन बंद महुआ शराब बरामद किया गया.

वहीं एसआई मितेश ने बताया कि पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के साथ अपराधियों पर भी पैनी नजर रख रही है. लॉकडाउन में शराब तस्कर सक्रिय हैं. वह चोरी-छिपे शराब बेच रहे हैं. वहीं बाइक को ज़ब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.