Abhi Bharat

नवादा : सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती होने के लिए गए पटना

नवादा से बड़ी खबर है, जहां सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को ट्रू नेट जांच मशीन की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद वे पटना एम्स में इलाज कराने चले गये. वहीं उनके दो सुरक्षा कर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना है.

बताया जाता है कि सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद की पिछले पांच दिनों से तबियत ठीक नहीं थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन से जांच कराई तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं सिविल सर्जन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से पूरे नवादा सदर अस्पताल और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़कम्प मच गई है.

बता दें कि नवादा जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक जहां कुल 828 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना से पीड़ित विभिन्न अस्पतालों में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि अब तक 660 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.