नवादा : अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नवादा से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के भुमई गांव की है, जहां बधार से पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया.
बता दें कि शव को कपड़े में लपेट कर रस्सी से बांध बधार में फेंका गया था, जिसे देखकर प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी ने हत्या कर उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया और शव को बधार में फेंक दिया.
फिलवक्त, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मृत्तक की पहचान के साथ साथ पूरे घटना की अनुसंधान में जुट गई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.