Abhi Bharat

नवादा : बजरंग दल ने चीन के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

नवादा में गुरुवार को भारत के साथ चीन के बर्ताव से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग का पुतला फूंका और देशवासियों से चीनी सामानों के बहिष्कार करने का आह्वान किया.

बता दें कि बजरंग दल के संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू व सचिव कैलाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर-घर घूम कर चीनी सामानों के बहिष्कार का आम नागरिकों से आग्रह किया. साथ ही नवादा के जेपी चौक पर चीनी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि व्यापक अभियान के तहत चीनी सामानों का बहिष्कार कराया जाएगा, ताकि हर हालत में चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा चीन ने भारत के पीठ में छुरा घोंप विश्वासघात किया है, जिसके विरुद्ध आर्थिक रूप से उसकी कमर तोड़ने की जरूरत है. जब भारतवासी चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे तो स्वतःचीन बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस विपत्ति की घड़ी में देशवासियों को एकजुट होने के साथ ही चीन के घटिया बर्ताव से अवगत कराकर उसे सबक सिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों के साथ चीन की धोखेबाजी के कारण समाज के एक-एक वर्ग के लोगों में चीन के प्रति भारी गुस्सा देखा जा रहा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.