Abhi Bharat

नवादा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एसएसबी द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

नवादा में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बुधवार को एसएसबी 29वीं वाहिनी एक समवायू फतेहपुर के जवानों के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताया गया.

एसएसबी कैंप फतेहपुर के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि कोरोना जागरूकता अभियान 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर चलाया गया. यह अभियान सहायक कमांडेंट जयंत बोरा और उनकी पूरी टीम के द्वारा नक्सल क्षेत्र के कपूरी नगर, नयका नगर, एकतारा के ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंस में लोगों को रखकर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और उसके लक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही सोशल डिस्टेंस में रहने और लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बिना काम के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले. घर में रहें, सुरक्षित रहें.

वहीं सहायक कमांडेंट बोरा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचने का एकमात्र साधन है घर में रहे और सोशल डिस्टेंस में रहें. दिन में तीन से चार बार साबुन से हाथ धोए और खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धो लें, उसके बाद ही खाना खाएं. कोरोना से बचने के लिए सभी लोगों को सावधानियां बरतनी है, ताकि इस महामारी से बच सकें. इसका एक मात्र साधन है स्वयं को सावधानी बरतना. (सन्नी भगत की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.