नालंदा : शराब धंधेबाजों के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कार्रवाई नहीं होने से नाराज थाने का किया घेराव
नालंदा में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इस्लामपुर थाना का घेराव करते हुए पशराब धंधेबाजो के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की एवं पुलिस से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाया.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक दर्जन से अधिक शराब माफिया दारू चुलाने का काम करते हैं. जब इसका विरोध अन्य ग्रामीण करते हैं तो उन्हें गाली गलौज और मारपीट झेलना पड़ता है. पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होती है. पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है और जब कार्रवाई कर पुलिस लौटती है तो धंधेबाजों के द्वारा मारपीट और शान्ति भंग करने को लेकर फायरिंग भी किया जाता है. इस मामले में दर्जनों ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए सौंपा.
वहीं इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि पूर्व में भी धंधेबाजो को शराब मामले में जेल भेजा गया था. पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. बीती रात शराब बेचे जाने की सूचना पर रेड कर पुलिस लौटी थी. जिसके बाद कुछ लोगों ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज किया है. उसकी जांच की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.