Abhi Bharat

नालंदा : रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

नालंदा में वर्षों से रास्ते की मांग करते-करते थक चुके चंडी के गोपी बिगहा रविदास टोला के लोगों का सब्र बुधवार को जवाब दे गया, जिसके बाद नाराज लोग बिहारशरीफ पहुंचे और कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. करीब एक घंटे तक कलेक्ट्रेट को घेरे रखा. डीएम द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस लौटे.

ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 74 वर्षों के बाद भी सरकार हमलोगों के रास्ता का समुचित व्यवस्था नहीं कर सकी है. जिस रास्ते से लोग वर्षों से आवागमन कर रहे थे, उस रास्ते को असामाजिक तत्वों ने बंद कर दिया है. इसके कारण अब लोगों को गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है. हद तो यह है कि एक साइकिल तक नहीं ला सकते हैं. जानवर का भी आना मुहाल है. काफी परेशानी में हैं. इस समस्या का समाधान किया जाए.

ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता नहीं रहने के कारण अगर कोई बीमार हो जाएं तो उन्हें अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए प्रशासन रविदास टोला के लोगों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाये. सात निश्चय योजना के तहत या किसी भी मद से हर घर नल जल व पक्की गली नली बनायी जाए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.