Abhi Bharat

नालंदा : सड़क पर कूड़ा गिराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के तड़ापर गांव में  गली में कचड़ा गिराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार शरीफ राजगीर मार्ग कोसुक के समीप सड़क को जाम कर हंगामा किया.

आक्रोशित ग्रामीणों बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग सड़क को अपने कब्जे में कर रखा है. जिसके कारण लोगो आवागमन में परेशानी हो रही थी. इधर, बारिश होने के बाद सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया और लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं दबंगों द्वारा सड़क पर नगर निगम का कचड़ा गिरवा दिया गया. जिस कारण पैदल भी चलना दूभर हो गया है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारियों को आक्रोशितों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों और पुलिस के जवानों के साथ धक्का मुक्की कर डाला. मामला बढ़ता देख थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद दल बल के साथ पहुंच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा करा सड़क निर्माण कार्य करा दिया जाय ताकि आपस मे विवाद समाप्त हो जायेगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.