Abhi Bharat

नालंदा : सीएमएस कंपनी के स्टाफ का आत्महत्या के पहले का वीडियो वायरल, कंपनी के तीन अधिकारियों पर लगाया मेंटली टॉर्चर का आरोप

नालंदा में एक युवक का सुसाइड करने से पहले बनाया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक अपनी कंपनी के तीन अधिकारियों के ऊपर चोरी का इल्जाम लगाकर मेंटली टॉर्चर किए जाने का आरोप लगा रहा है. घटना लहेरी थाना के सोहनकुआं की है. युवक एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी सीएमएस का कर्मी था.

बता दें कि बीते रविवार की देर शाम सोहनकुआं के समीप एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी. मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र अहियापुर मुसहरी गांव निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र सुमित कुमार (29) के रूप में हुई थी. अब, मृतक सुमित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रहा है और कह रहा है कि उसे सावित्री पैलेस होटल में मुकेश सर, विजय सर और संजय सर ने बुलाकर मेंटली टॉर्चर किया. मुझे डर लग रहा है समझ में नहीं आता मैं क्या करूं मैं बहुत डरा सहमा हूं. मेरे मौत के जिम्मेदार यही तीन लोग हैं.

अपने वीडियो के माध्यम से वह यह भी ब्यान कर रहा है कि उसे सीएमएस कंपनी के बॉस झूठा इल्जाम लगा किस तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं, बात नहीं मानने पूरे परिवार को ख़त्म करने की धमकी दे रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.