Abhi Bharat

नालंदा : नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से हो रही थी ठगी, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार

नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के सुरूमपुर गांव एक फर्जी संस्था द्वारा बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संस्थान के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि सभ्य मानव समाज संस्था सह दिव्यांग कोष मीठापुर बहादुरपुर के नाम से एक संस्था खोला गया था. जिसमें शिक्षक, सुपरवाइजर, रसोईया ड्राइवर, सफाईकर्मी, समेत सैकड़ो पदों के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों से आवेदन दिया गया था. आवेदन करने वालों को 530 रुपए देने के लिए कहा जाता था. करीब 65 लोगों ने आवेदन किया था. इन सभी पदों के लिए आज परीक्षा ली जा रही थी. जिसकी सूचना किसी ने प्रभारी डीएम को दी. सूचना मिलने पर प्रभारी डीएम ने तुरंत सिलाव थानाध्यक्ष को जांच करने का आदेश दिया. जब थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई. अंदर का नजारा देख थानाध्यक्ष भौचक्के रह गए. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी एक ही कमरे में जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि संस्था द्वारा किस तरह लोगों को नौकरी दी जाएगी.

पुलिस के पहुंचते ही फर्जीबाड़े का खुलासा हो गया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने मौके से संस्था के संचालक कृष्ण कुमार को हिरासत में ले लिया. वहीं परीक्षा दे रहे बेरोजगार युवक युवतियां अपने आप को ठगा महसूस करने लगे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.