Abhi Bharat

नालंदा : सड़क हादसे में मुखिया पुत्र समेत दो की मौत

नालंदा से बड़ी खबर है. जहां सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार और साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई. पहली घटना भागनबिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब गांव के समीप एनएच 20 पर घटी है, जबकि दूसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है.

बताया जाता है कि नूरसराय में हुए सड़क में एक युवक अस्थावां के नुआवां गांव से बाइक पर सवार पटना जा रहा था. इसी दौरान वह छड़ लदी ट्रक की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नुआवां पंचायत के मुखिया मनोज कुमार के इकलौते पुत्र अभिषेक भारती उर्फ राजीव के रूप में हुई है.

वहीं दूसरी घटना भागनबिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब के समीप घटी है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बीएन पहाड़ी गांव निवासी रामाश्रय रविदास के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल राजेश रविदास है. दोनों अपने गांव से मजदूरी करने साइकिल से शहर की ओर आ रहा था. इसी बीच यह घटना घटी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.