नालंदा : ऑटो सीखने के दौरान गड्ढे में पलटी, एक युवक की मौत एक जख्मी

नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छोटकी डियावा गांव के समीप एक ऑटो के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक जख्मी हो गया. हादसा ऑटो सीखने के दौरान हुआ. मृतक की पहचान छोटी डियावा गांव निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी है, जबकि घायल मृतक का मौसेरा भाई बताया जा रहा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिंटू अपने मौसेरे भाई के साथ नगरनौसा डियावा मार्ग पर ऑटो चलाना सीख रहा था. ऑटो अनियंत्रित खोकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिससे दोनों युवक जख्मी हो गये. जख्मी हालत में दोनों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों न पिंटू को मृत घोषित कर दिया.
वहीं हिलसा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ऑटो को ज़ब्त कर लिया गया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.