Abhi Bharat

नालंदा : होली और शबे बारात को लेकर यातायात डीएसपी ने पदाधिकारियों और जवानों का लिया क्लास

नालंदा में सिग्नल तोड़ने व मामूली बातों पर लगातार ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई किये जाने की मिल रही शिकायत के बाद ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष व जवानों को नियमों और पुलिस पब्लिक फ्रेंडली का पाठ पठाया.

उन्होंने जवानों और अधिकारियों को कहा कि अगर गलती से कोई सिग्नल तोड़ देता है तो वह कोई बड़ा गुनाह नहीं कर रहा है. उसे इस इलाके के ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी दें. अगर कोई रोगी दिखाने दवा लाने अन्य मजबूरी के कारण जल्दीबाजी में इस तरह की गलती करता है या हेलमेट नहीं पहन पाता है तो उसपर भी यही नियम लागू रखे. उनकी मजबूरी को को सुने न कि करवाई करने पर लगे रहे. हां यदि कोई जानबूझकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करें तो उस पर अवश्य कानूनी कार्रवाई के तहत चालान काटें. अक्सर यह शिकायत वरीय पदाधिकारी को मिल रही है. लोगों के बीच बेहतर छवि बनाए.

इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार, एएसआई विजय कुमार सिंह के अलावे ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.