Abhi Bharat

नालंदा : तेज धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव में आराम कर रहे किशोर के ऊपर गिरी डाली, मौके पर मौत

नालंदा में अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव में रविवार को पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से उसके नीचे दबकर एक किशोर की मौत हो गई. मृतक योगेन्द्र पासवान का (12) वर्षीय पुत्र अनीस कुमार है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि योगेंद्र पासवान खेत में काम कर रहे थे. जिनके लिए खाना लेकर उनका बेटा अनीस कुमार खेत गया हुआ था. पिता को खाना देने के बाद तेज धूप के कारण वह आम के पेड़ के नीचे बैठकर छांव में आरामकर रहा था. तभी अचानक आम की एक टहनी टूट कर उसके ऊपर गिर गई. जिसके नीचे वह दब गया. जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि पेड़ की टहनी टूटने से उसके नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.