Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, मंदिर के दान पात्र से चुराए रुपए

नालंदा में लॉकडाउन में चोर भगवान को भी नहीं बख्स रहे हैं. बीती रात चोरों ने लहेरी थाना इलाके के बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर में रखे दान पात्र का ताला तोड़कर दान दिए हजारों रुपए चुरा लिया.

घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि इन दिनों लॉकडाउन में मंदिरों में ताला लगा हुआ है. इसी का फायदा उठाकर शनिवार की रात चोर मंदिर में प्रवेश कर दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे गुप्त दान को चुरा लिया. रविवार की सुबह जब वे पूजा करने मंदिर पहुंचे तब उन्हें इस बात का पता चला.

बता दें कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. घरों के बाद अब चोर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों में पुलिस गश्त के प्रति रोष देखा जा रहा है. मोहल्लेवासी पुलिस गश्ती में डंडी मारी का आरोप लगा रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि मंदिर के पुजारी द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. मामला दर्ज कर चोर की पहचान की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.