नालंदा : अपहृत युवक की बरामदगी की लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों काटा बबाल

नालंदा में अस्थावां थाना इलाके में पिछले छः मार्च को भोज खाने गए युवक के घर नहीं लौटने पर अपहरण का मामला दर्ज किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को बिहारशरीफ शेखपुरा मार्ग को सोयबा पुल के समीप सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और घंटो बवाल काटा.

प्रदर्शनकारी परिजनों ने बताया कि मधु यादव को पिछले छः मार्च को उसके ही दो दोस्तों ने भोज खाने के बहाने घर से बुलाकर ले गये, उसके बाद वह आज तक घर नहीं लौटा. अस्थावां थाना में अपहरण की एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है. मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस महज दो लोगों को ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उन्हें छोड़ भी दिया.
बता दें कि पुलिसिया कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने करीब पांच घंटे तक जाम रखा. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी और अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुए और सड़क जाम हटाया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.