नालंदा : ट्रेन से टकराई जुगाड़ गाड़ी, उड़े परखच्चे

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को एक जुगाड़ गाड़ी (मोटर से चलने वाली ठेला गाड़ी) ट्रेन से टकरा गई. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के तुलसिविगहा रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी. जुगाड़ गाड़ी पर पानी के पाइप लदे थे. हादसे में पाइप समेत जुगाड़ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

बताया जाता है कि करियाना गांव की ओर से पानी की पाइप को लोड कर जुगाड़ गाड़ी रेलवे क्रोसिंग के पास पहुची थी, उस दौरान रेलवे ट्रैक पर जुगाड़ गाड़ी फंस गई और उसी वक्त बिहारशरीफ की ओर से एक ट्रेन आ गई. ट्रेन को आता देख जुगाड़ गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर हट गया और ट्रेन गाड़ी में टक्कर मारते हुए राजगीर की ओर चला गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पाइप लदी जुगाड़ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जो काफी दूर जाकर गिरे.

वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि इस रेलवे क्रोसिंग के पास फाटक नही रहने के कारण अक्सर इस प्रकार की घटना होते रहती है. मगर रेलवे द्वारा यहां पर न तो फाटक लगाया जाता है और ना ही किसी गार्ड को नियुक्त किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने जाकर स्थिति का मुआयना किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.