Abhi Bharat

नालंदा : सड़कों पर बढ़ी भीड़ तो एसडीओ व एएसपी ने घूम-घूमकर लोगों से की मास्क लगाने की अपील

नालंदा में अनलॉक 1.0 के दूसरे दिन शहर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सड़कों पर जब लोगों की अधिक चहल कदमी होने लगी तो बचाव को लेकर नालंदा के एएसपी अजय कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल समेत कई अधिकारियों ने नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम-घूमकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की अपील की.

इस दौरान बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने बताया कि अभी लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए आप जब भी घरों से निकले तो मास्क लगाकर निकले. यदि इसके बावजूद अगर लोग बिना मास्क के सड़कों पर दिखेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा या अन्य जगहों पर बैठकर यात्रा करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही बैठने की सलाह दी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.