नालंदा : फसल देखने गए किसान का पानी भरे गड्ढे में मिला मिला शव
नालंदा में चंडी थाना क्षेत्र के जागो बीघा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्वर्गीय चरित्र पासवान के 68 वर्षीय पुत्र रौदी पासवान के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम रौदी पासवान खेतों में लगे मसूर की फसल देखने गए थे शाम अधिक हो जाने के कारण जब रौदी पासवान घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू कर की गई. अंधेरा होने के कारण अधेड़ का कहीं अता पता नहीं चल पाया. अगले सुबह फिर से गांव खलिहान में खोजबीन की गई बाबजूद कहीं अता पता नहीं चल पाया. आज सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो पानी भरे गड्ढे में अधेड़ का शव उपलाया हुआ देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी घर वालों को दी गई.
डूबने से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चंडी थाना अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि मृतक मंगलवार की शाम में खेतों की ओर निकले थे. आज सुबह अधेड़ का शव गांव के खंधा में पानी भर गड्ढे से बरामद किया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.