Abhi Bharat

नालंदा : बजरंग दल के शौर्य संचलन से शहर हुआ भगवामय, लगे भारत माता जय के नारे

नालंदा में विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से शौर्य संचलन निकाली गयी. शौर्य संचलन की अगुवाई कुंदन कुमार द्वारा किया गया.

इस मौके पर उन्होनें कहा कि बाबरी विध्वंस से लेकर सामाजिक समरसता एवं हिदू जन जागरण का प्रतीक शौर्य संचलन है. आज विश्व में हिदुत्व का झंडा लहलहा रहा है. पूरे देश दुनिया मे राममंदिर निर्माण एक ख्याति बनी है. पूरा विश्व हिदुओ की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है. एक बार फिर अलौकिक शक्ति का एहसास कराये और भारत माता को फिर से विश्व गुरु बनाये. इस दौरान भारत माता की जय, जय श्रीराम, वन्दे मातरम के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हो गया.

रैली में कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा झंडा लेकर संचलन गीत कतारबद्ध होकर अस्पताल चौक, भरावपर, पोस्टऑफिस मोड़ पुलपर, अम्बेर चौक, होते हुए पुनः श्रम कल्याण केंद्र में आकर भारत माता के जयकारे के साथ संपन्न हुआ. शौर्य संचलन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था. रैली में बीडीओ अंजन दत्ता. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी स्वयं भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ कमान संभालते हुए साथ साथ चल रहे थे. इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री परशुराम सिंह, प्रशासनिक प्रमुख राम बहादुर सिंह, धीरज कुमार, सुबोध कुमार, धर्मवीर प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद शामिल थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.