Abhi Bharat

नालंदा : उपद्रव मामले में अब तक 15 एफआईआर, 130 गिरफ्तार, कल सुबह से 2 बजे तक खुलेगी दुकानें, नए सिरे से शांति समिति का होगा गठन

नालंदा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव मामले में अब तक लहेरी व बिहार थाना में 15 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहा है. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को आपसी सौहार्द बहाल रखने की अपील की गई है. मंगलवार से शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए सुबह से 2 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बाद केंद्रीय बलों द्वारा शहरी क्षेत्रों में सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जख्मी लोगों के इलाज के लिए हर संभव सहायता किया जा रहा है. दुकानों, होटलों और मॉल में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. आज शाम जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. कमिश्नर कुमार रवि और आज राकेश राठी कैंप कर रहे हैं. किसानों के फसल और अनाज को बाजार समिति तक लाने ले जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. 4 अप्रैल के बाद ही इंटरनेट सेवा बहाल करने पर कोई निर्णय लिया जाएगा. रिजल्ट के बारे कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है, इसे लेकर के भी जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा. फिलहाल अभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया है.

डीएम ने बताया कि पुराने शांति समिति को रद्द करते हुए नए सिरे से शांति समिति के सदस्यों का चयन किया जाएगा. जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों के अलावा विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों को सदस्य बनाया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.