Abhi Bharat

नालंदा : झाड़ फूंक के चक्कर में गई सर्पदंश की शिकार बच्ची की जान

नालंदा में चंडी थाना अंतर्गत माढ़ोडीह गांव में बुधवार को सर्पदंश के शिकार किशोरी की झाड़ फूंक के चक्कर में जान चली गई. मृतका 12 वर्षीया रागिनी कुमारी है.

ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी शौच करने घर के बगल में गयी थी, इसी दौरान सर्पदंश का शिकार हो गई. परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने के बजाय बिशुनपुर गांव ले जाकर उसका झाड़ फूंक कराने लगे. ओझा ने परिवार को आश्वस्त किया कि वह उसे ठीक कर देगा. घंटों तक ओझा झाड़ फूंक का पाखंड करता रहा. हालत बिगड़ने परिजन बच्ची को चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य लाएं. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

चिकित्सकों की मानें तो समय रहते बच्ची को लाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. मौत के बाद परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी. वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि यूडी केश दर्ज कर शव का पोस्टमार्डम करा कर परिजन को सौप दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.