Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन में खुली दुकाने हुई सील, कई दुकानदार गिरफ्तार

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां लॉकडाउन के दौरान खुले कई दुकानों को सील कर दिया गया वहीं दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया गया.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार द्वारा पूरे बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. बावजूद इसके लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. गुरुवार को नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा बाजार में आदेश के बावजूद कई दुकानें खुली थी, जहां खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही थी. जानकारी मिलने पर हिलसा एसडीओ डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी बाजार पहुंके और खुले दुकानों को सील करते हुए दुकानदारों को गिरफ्तार कर थाने ले गए.

एसडीओ ने बताया कि सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. यदि कोई भी इसका उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे उन पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. नालंदा में भी आए दिन संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को भी सचेत होने की जरूरत है. बेवजह सड़कों पर नहीं निकलना चाहिए. यदि अति आवश्यक काम है तो मास्क पहनकर ही निकले. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.