नालंदा : श्राद्ध कर्म से लौट रहे टेम्पो में स्कार्पियो ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं समेत आठ जख्मी

नालंदा में मंगलवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बायपास एरिया समस्ती गांव के समीप टेम्पो में अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो पर सवार तीन महिलाओं समेत करीब आठ लोग जख्मी हो गए.

टेम्पो पर सवार सभी लोग बाढ़ के उमानाथ घाट से एक महिला का दाह संस्कार कर लौट रहे थे. बताया जाता है कि बकरा निवासी कमला देवी की बीती रात मौत हो गयी थी. पुत्र नहीं होने के कारण बेटी और नाती ही दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बाढ़ गए थे.
घायलों में मृतका की पुत्री जीरवा देवी, यशोदा देवी, बासमती देवी, नाती बीरबल कुमार, सिंटू कुमार, छोटे केवट एवं संतोष केवट शामिल है. तीनो महिलाओं को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.