नालंदा : इंटरमीडिएट छात्र की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के ओकनामा गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक विकास कुमार का 17 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है.
मृतक के पिता विकास कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दोपहर 2 बजे के बाद खेत में काम करने के निकल गए थे. तभी एक घंटे बाद उनकी बेटी दौड़ते हुए खेत पहुंची और उसने बोला कि भाई बेहोश हो गया है और कुछ बोल नहीं रहा है. आनन-फानन में विकास कुमार घर पहुंचे और बेटा को लेकर बिहार शरीफ के निजी क्लिनिक पहुंचे. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के गले में काला निशान है. पिता का कहना है कि बेटे की गले में सोने का लॉकेट था वो भी नहीं है. युवक इंटरमीडिएट में पढ़ाई कर रहा था. घटना कैसे हुई है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. शव को लेकर परिजन दीपनगर थाना पहुंचे जहां विकास कुमार ने घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष को जानकारी दी.
वहीं थानाध्यक्ष मो मुस्ताक ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या कैसे हुई है इसकी वजह परिजन नहीं बता पा रहे हैं. मामला संधिग्ध लग रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.