नालंदा : जहरीली शराब कांड वाले इलाके में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन उड़ाकर खोजी शराब
नालंदा में होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग और सोहसराय थाना पुलिस ने जहरीली शराब कांड वाले इलाके छोटी पहाड़ी मोहल्ला में शनिवार को ड्रोन उड़ा शराब की खोज की. ड्रोन की तस्वीर से संदिग्ध स्थानों की पहचान कर छापेमारी की गयी.
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद और सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शराब कांड में 12 लोगों की मौत के बाद विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन से ली गई फोटो की जांच कर संदिग्ध स्थानों की पहचान कर छापेमारी की जाएगी. पूरे जिले में ड्रोन उड़ाकर शराब की तलाश की जाएगी. दूसरे फेज में सुदूरवर्ती इलाके में अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि पिछले 15 जनवरी को छोटी पहाड़ी पहड़तल्ली मोहल्ला में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी. जहरीली शराब कांड के बाद जिला और पुलिस प्रशासन को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस कांड की मास्टर माइंड सुनीता मैडम, डॉक्टर समेत अब तक 15 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं कोई भी व्यक्ति इस धंधे में पुनः शामिल न हो इसके लिए 22 धंधेबाज को चिन्हित कर उसके मकान पर बुल्डोजर चला कर ध्वस्त किया जा चुका है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.