नालंदा : लोडेड कट्टा के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

नालंदा से बड़ी ख़बर है, जहां दीपनगर थाना की पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसपर नालंदा समेत कई जिलों में मामले दर्ज है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर देवीसराय मोहल्ले से हिलसा थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ बासो को एक पिस्तौल व एक गोली के साथ पकड़ा गया है.
वहीं सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि वह गया, नवादा समेत कई जिलों में आरोपित है, पूछताछ में उसने खुलासा किया कि दीपनगर मंडल कारा के पास स्थित बिजली विभाग के लिए काम कर रहे पॉलीकैब कंपनी के गोदाम में उसने चोरी की थी. चोरों ने गोदाम से पांच लाख रुपये मूल्य के तार व अन्य सामान चुरा लिये थे. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, चंद्रमौली वर्मा व डीआईयू की टीम शामिल थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.