Abhi Bharat

नालंदा : प्रोगेसिव क्लासेज के नौ बच्चों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

नालंदा में दीपनगर के राणाबिगहा स्थित प्रोगेसिव क्लासेज के 13 में 9 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल किया है.

संस्थान के निदेशक विजय कुमार ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि हमारे संस्थान में इस तरह बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जाता है कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर आरके मिशन, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, सिमुलतल्ला, वनस्थली विद्यापीठ, बीएचयू, नवोदय, नेतरहाट समेत अन्य तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. हमारे यहां आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है. सफल छात्र छात्राओं को रविवार को कार्यक्रम आयोजित विदायी दी गयी.

मौके पर प्राचार्य संजय कुमार, कौशलेंद्र कुमार, सूरज कुमार, अनिल कुमार, नरेश प्रसाद, विकास सिंह, रानू पांडेय, उत्तम कुमार, रितु कुमारी, छोटी कुमारी एवं अनुज कुमार मौजूद थे.

सफल होनेवाले छात्र :

सागर कुमार, साहिल कुमार, सूरजभान कुमार, रोहित कुमार, ओमप्रकाश कुमार, रौनक कुमार, बाल कृष्णन, ईशा भारती एवं अंजली राज. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.