नालंदा : जमीनी विवाद में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली, पटना रेफर

नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के दैली गांव में मंगलवार की देर रात जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. गोली मारने का आरोप युवक के पड़ोसी पर ही लगा है.
घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल दैली निवासी मुन्ना कुमार है. घायल युवक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उसका पड़ोसी सोनू से दरवाजा खोलने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण पड़ोसी ने उसे गोली मारकर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती कर रहे सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी को इलाज के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गये है. वहीं कुछ लोग दबी जुवान चुनावी रंजिश में हुए विवाद को लेकर गोली मारने की बात बता रहे हैं. डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली मारी गयी है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.