Abhi Bharat

नालंदा : महादलित परिवारों ने बिहारशरीफ-राजगीर राजमार्ग पर आगजनी कर किया प्रदर्शन

नालंदा में बुधवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के समीप महादलित परिवार ने बिहार शरीफ-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया. इन महादलित परिवारों की मांग है कि उन्हें जमीन के बदले जमीन और घर के बदले घर दिया जाए.

बता दें कि फोरलेन के निर्माण में महादलित परिवार के घर तोड़ दिए गए थे. जिला प्रशासन ने जमीन के बदले जमीन तो मुहैया करा दिया, लेकिन घर का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है. बरसात के दिनों में नदी किनारे रह रहे महादलित परिवारों को पानी के साथ-साथ जहरीले जीव जंतुओं का भी हमेशा डर सताता रहता है.

इसी बात से नाराज होकर महादलित परिवार ने बुधवार के दिन सैकड़ों की तादाद में सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया है. आवागमन बाधित रहने के कारण सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. दीपनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.