नालंदा : लॉकडाउन के दौरान हो रही थी शराब की तस्करी, पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद

नालंदा में लॉकडाउन के बावजूद शराब धंधेबाज शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहें हैं. रहुई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देकपुरा गांव में छापेमारी कर पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की एक पिकअप वैन से शराब की खेप लाई गई है. उसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. जहां तलाशी लेने पर शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया.
बता दें कि बरामद शराब में 375 एमएल की 127 बोतल, 180 एमएल की 285 बोतल एवं 750 एमएल की 55 बोतल शराब है. वहीं वैन के नंबर के आधार पर चालक और मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.