नालंदा : बिहारशरीफ, राजगीर व हिलसा में निकली आभार यात्रा
नालंदा में शनिवार को बिहारशरीफ, राजगीर व हिलसा अनुमंडल मुख्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं व नेताओं ने आभार यात्रा निकाली. इसमें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण समेत कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की.
बता दें कि जातीय गणना को लेकर सीएम नीतीश के प्रति आभार जताने के लिए लोगों ने यह यात्रा की. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जातीय गणना से बिहार में विकास के नए आयाम जुड़ेंगे. आजादी के बाद पहली बार बिहार में जातीय गणना करायी जा रही है. वर्ष 1931 में 90 साल पहले इस तरह की गणना हुई थी. इन 90 सालों में बहुत हद तक सामाजिक ताना-बाना बदल चुका है.
बिहारशरीफ में श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से यह यात्रा निकलकर भरावपुर, पुलपर, खंदकपर, नईसराय, अंबेर, भैंसासुर चौक होते हुए श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आकर समाप्त हुई. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.