Abhi Bharat

नालंदा : जागरण के नाम पर बार-बालाओं के डांस के दौरान मारपीट-गोलीबारी, हथियार के साथ चार गिरफ्तार

नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर रविवार की रात बार बालाओं के डांस का आयोजन हुआ. इस दौरान आयोजको ने पूर्व के हुए पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर आयोजन स्थल के समीप शरण महतो के घर पर हथियार के साथ हमला बोल एक पुरुष एवं दो महिला के साथ मारपीट की और कई राउंड गोलीबारी करते हुए लोगों को घायल कर डाला.

वहीं घायल लोगों के द्वारा पुलिस को जानकारी देने के उपरांत सोमवार की सुबह पुलिस ने गाँव पहुंचकर गाँव के चार लोगों को एक घर से पकड़ लिया. पकड़ गए युवकों के पास से एक देशी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, एक मोबाइल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने घटना स्थल के समीप से दो खोखा भी बरामद किया.

इस संबंध में सिलाव पुलिस ने बताया कि धरहरा गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर जागरण आयोजन किया गया था जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी. हालांकि जिस प्रकार का जागरण किया जा रही था उसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि जागरण के नाम पर नर्तकियों का डांस कराया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि जागरण के नाम पर बार बालाओं के डांस का आयोजन करने वाले आशीष कुमार उर्फ गांधी, विकास कुमार, प्रदुमन कुमार एवं विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इन्ही युवकों के द्वारा ही मारपीट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस के अनुसार पूर्व में भी विकास कुमार उर्फ मक्को एवं उसके एक अन्य साथी ने नर्तकी के साथ अश्लीलता किया था जिसका वीडियो वारयल के बाद थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.