नालंदा : रोजगार मेला के आयोजन, 60 अभ्यर्थियों को मिला ऑन द स्पॉट जॉब
नालंदा में शुक्रवार को शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य बिहारशरीफ के प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 15 प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि इस रोजगार मेले में करीब 300 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 150 बच्चों का चयन करने के बाद 60 को मौके पर ही जॉइनिंग लेटर दिया गया. इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है. जिससे कुछ हद तक बेरोजगरी में कमी आएगी.
वहीं संस्थान के निदेशक दीपेंद्र नाथ अश्क ने बताया कि अब तक संस्थान द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला लगाकर लगभग साढ़े पाँच सौ बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में शिक्षित बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आठ तरह के कोर्सो का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार को प्राप्त कर सकें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.