नालंदा : पटना से इलेक्ट्रिक बस पहुंचा बिहारशरीफ, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
नालंदा में मंगलवार को बिहार राज्य परिवहन निगम द्वारा बिहार शरीफ से राजगीर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत हो गयी.
बता दें कि पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद ने सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया था. मंगलवार को जैसे ही यह बस पटना से बिहार शरीफ सरकारी बस स्टैंड पहुंची. वहां बस को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बस के अंदर और बाहर सेल्फी बनाते नजर आए.
गौरतलब है कि सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. नौ मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर हैं, जबकि 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट एवं इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा उपलब्ध है. प्रतिदिन रात्रि में इलेक्ट्रिक बसें चार्ज किये जाने के बाद यहीं से खुलेगी. बस की विशेषता है कि एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी. बस पूर्णतः प्रदूषण मुक्त, वातानुकूलित होने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर), सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले, पैनिक बटन फैसिलिटी, बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, इमरजेंसी बटन और एलार्म बेल,फायर फाइटिंग जैसी सुविधा मौजूद है. जबकि किराया सामान्य बस सेवा के तहत 150 रुपए हैं. राजगीर से यह बस तीन बजे संध्या में खुलेगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.