Abhi Bharat

नालंदा : मैट्रिक परीक्षा के दौरान अलग-अलग केंद्रों पर तीन परीक्षार्थी हुए बेहोश

नालंदा में गत साल की अपेक्षा इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षार्थियों पर सवाल हावी हो रहे हैं. पिछले दिनों एक परीक्षार्थी के मौत के बाद आज शनिवार को अलग-अलग सेंटरों पर तीन की तबीयत बिगड़ गई. सभी छात्रों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बता दें कि पहला मामला अलामा इकबाल कॉलेज का है, जहां पर चंडी थाना क्षेत्र के गोखुलपुर निवासी अरविंद कुमार का 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार परीक्षा देने के क्रम में बेहोश हो गया. जिसे सदर अस्पताल लाकर इलाज किया गया. परिजनों ने बताया कि एग्जाम होने की वजह से छात्रा उचित तरीके से खानपान नहीं कर रही है, जिसकी वजह से वह परीक्षा देने के क्रम में बेहोश हो गई. परिजनों को केंद्र अधीक्षक से सूचना मिली कि उनकी बच्ची बेहोश हो गई है मौके पर पहुंचकर परिजनों से अपने साथ सदर अस्पताल लाए जहां पर इलाज किया जा रहा है.

वहीं किसान कॉलेज में परीक्षा दे रही दो छात्रा भी बेहोश हो गई. आनन-फानन में केंद्र अधीक्षक ने एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए छात्राओं को सदर अस्पताल भेजा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.