नालंदा : नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएसपी ने शहरी इलाकों में किया फ्लैग मार्च
नालंदा में 28 दिसंबर को बिहारशरीफ नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शनिवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने थानाध्यक्ष और जवानों के साथ शहरी इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बदमाशों में खौफ का एहसास कराया.
फ्लैग मार्च के दौरान मोगलकुआ सकूनत रोड में नशे की हालत में कई लोगों को भी गिरफ्तार किया. साथ ही जवानों ने कई लीटर ताड़ी को भी नष्ट किया गया. डीएसपी ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके. गड़बड़ी करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा साथ ही अगर मतदान के दौरान कोई अफवाह फैलाने वालों को सीधे जेल भेज दिया जाएगा.
इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.